
बाल दिवस के अवसर पर उत्साह पूर्वक लगाया गया चौपाल
- Hindi Samaachar
- Nov 14, 2018
- 1526 views
सेवापुरी। क्षेत्र के गोराई गाँव में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ट कार्य समिति के सदस्य राजेश शर्मा ने बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को मिस्ठान वितरण किए और ग्रामीण लोगो के साथ चौपाल का कार्यक्रम किये जिससे वर्तमान सरकार और पार्टी के सत्ता का तुलात्मक वर्णन किया गया चाचा शिवधन जी ने नेता जी के बिषय में गीत गए और कमला प्रसाद पटेल ने कहा की जब सपा का सरकार था तो हम ग्रामीण भाइयो को समाज वादी पेंसन मिला रहा था जिससे विधवा और बृद्ध महिलाओ को एक सहारा था।और शशि भारती ने दस साथियो के साथ सदस्यता ग्रहण किया। भदोह से पिछला प्रकोष्ट के उत्तर प्रदेश सचिव श्री ह्रदय नारायण प्रजापति जी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।फूलचंद्र शर्मा,उमेश प्रसाद शर्मा ,शिवशंकर यादव,कृष्ण गोपाल शर्मा,सबिता,सुशीला केशरी,आदी समस्त लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर