आजीवन सहयोग निधि को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Feb 06, 2021
- 380 views
नरसिंहगढ़ ।। प्रदेश भाजपा के आव्हान पर जिला भाजपा के निर्देश पर मंडल नरसिंहगढ़ की बैठक स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राठौर की अध्यक्षता में तथा समर्पण निधि के मंडल प्रभारी रमेश मालवीय के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई। जहां पर पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से आवाहन किया गया है कि हम सभी को आजीवन सहयोग निधि में बढ़-चढ़कर भाग लेना है एवं 9 फरवरी को पार्टी द्वारा मनाया जाने वाला समर्पण दिवस में सभी को उपस्थित होकर सहयोग करना होगा। नगरी निकाय चुनाव को लेकर 8 से 15 फरवरी तक मतदाता सूची में नाम घटाने बढ़ाने तथा नाम जुड़वाने की कार्रवाई प्रारंभ होने जा रही है। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने वार्ड क्षेत्र की मतदाता सूची का अवलोकन कर उसका शुद्धिकरण करने में भाग लेना चाहिए वही पार्टी की ओर से नगर के सभी 15 वार्डों के लिए बी एल ए भी नियुक्त किए गए हैं। जिसकी स्वीकृति जिला कलेक्टर के माध्यम से शासकीय बीएलओ के पास पहुंच जाएगी बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र उपाध्याय उपाध्यक्ष दीपक पालीवाल महामंत्री अनिल बिहानी दिनेश जाटव भारत सिंह गुर्जर भगवान दास साहू रामबाबू साहू घीसा लाल विश्वकर्मा ऊषा सक्सैना लीलाबाई कुशवाह पार्षद दिनेश नागर मनोज जड़िया राकेश रोशिया सुधीर कछुआ दीपक दांगी मोहन सिंह उमठ लाला बना गजेंद्र सोनी सुरेंद्रसिंह शेखावत संजय सिसोदिया मधुसाहू श्रीमतअर्चना साहू श्रीमती शारदा जोशी राहुल मालवीय गौरव यादव प्रेम जोशी सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्टर