गायत्री दूध डेयरी पर छापा मारकर दूध में मिलाये जा रहे हानिकारक रसायन के विरुध्द की कार्यवाही
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Feb 06, 2021
- 298 views
जीरापुरी ।। जिला पुलिस कप्तान के आदेशानुसार खाद्य पदार्थो मे की जा रही मिलावटखोरी के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत एस.डी.ओ.पी खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में दिनांक 05.02.2021 को थाना जीरापुर क्षेत्र अंतर्गत गायत्री दूध डेयरी छापीहेड़ा रोड़ जीरापुर पर पुलिस थाना जीरापुर एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनोज कुमार रघुवंशी द्वारा छापा मारकर दूध में मिलाये जा रहे रसायन हाइड्रोजन पराक्साइड जो कि मानव जीवन के लिये हानिकारक रसायन है, के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करते हुए दूध एवं रसायन (H2O2) के नमूना जांच हेतु विधिवत लिये गये एवं डेयरी संचालक पवन बैरागी निवासी वार्ड़ क्रमांक 07 नाना बाजार माचलपुर तह जीरापुर के विरुध्द थाना जीरापुर पर अपराध क्रमांक 50/2021 धारा 269,272,273 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
रिपोर्टर