प्रधानमंत्री आवास योजना में बने आधे अधूरे मकान से लोगों की जिंदगी हुई बेहाल


तलेन ।। प्रधानमंत्री आवास मिलना एक सुखद एहसास था लोगों के लिए मगर अब लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास जी का जंजाल बन गया है जिन लोगों ने सपना देखा था कि हमारा भी अपना सुंदर घर होगा । परिवार के साथ नए आवास में खुशियों के पल बिताएंगे मगर लोगों के सपने अब मुसीबत में बदल गए जब करीबन  1 वर्ष होने को आया है लेकिन प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त लोगों के पास नहीं पहुंची ऐसी स्थिति में जिन लोगों ने प्रधानमंत्री आवास का काम इस उम्मीद पर करवा लिया कि उनका आवास दो  5 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा और उसी आस में लोगों ने अपने बने बनाए कच्चे मकानों को तोड़ दिया और किराए के मकानों में रहने लगे अब समस्या यह उत्पन्न हो गई कि आधे अधूरे पड़े आवास के कारण लोग किराए के मकान में रहने के लिए मजबूर है कारण साफ नजर आ रहा है की आवास की दूसरी किस्त हितग्राहियों  को नहीं मिलने के कारण परेशान हैं कि जो कच्चे मकान उन्होंने इस उम्मीद पर थोड़े थे कि उस समय बाद अपना खुद का पक्का मकान होगा और वह किराए के मकान में रहने लगे थे। मगर हितग्राहियों कि आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि मकान किराया नहीं दे पा रहे हैं और ना प्रशासन द्वारा दूसरी किस्त लोगों के खातों में डाली जा रही है.  जब लोग शासन प्रशासन से इस बात के लिए बात करते हैं तो सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिल रहा।वही कांग्रेस भाजपा के नेता केवल नगरीय निकाय चुनाव की तरफ ध्यान है शोशल मीडिया पर पर  केवल अपनी नेतागिरी चमका रहे आम जनता  की समस्यों को ले कर इनके मुँह में दही जम गया है ।

रमेश चंद वर्मा मुख्य नगरपालिका अधिकारी तलेन कहना है की शासन द्वारा  403 मकानों की प्रथम किश्त की राशि आवंटित की गयी थी। मकानों की दूसरी किश्त की मांग हमने की है शासन जब भी राशि उपलब्ध कराएगा, समस्त हितग्राहियों के खाते में राशि डाल दी जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट