नरउर गांव के पास बस के चपेट में आने से युवक की मौत

सेवापुरी ।। राजातालाब रोहनिया क्षेत्र के नरउर गांव के सामने रोडवेज बस की चपेट में आने से युवक की हुई मौत देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर विकास नगर डिपो के यूपी 78 FT 9258 की गाड़ी की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की हुई मौत।

बाइक सवार युवक सिकंदर कुमार पुत्र स्वर्गीय लाल जी नामक युवक की मौत हो गई वही सिकंदर रोहनिया के नगउर के रहने वाले थे। आपको बता दें कि सिकंदर कुमार एक सब्जी विक्रेता था जो परिवार का सहारा था उसके मौत के बाद उसके परिवार में मचा कोहराम ।

वाराणसी सेवापुरी रोहनिया के निवासी सिकंदर कुमार को नगउर गांव के सामने बस टक्कर मारी जो मौके पर मौत हो गई ।आपको बता दें कि डिपो कानपुर से वाराणसी जा रही थी जो सिकंदर कुमार अपनी बाइक से बाजार जा रहे थे अचानक से बस और बाइक में टक्कर हो गया और बाइक सवार सिकंदर को बस ने लगभग 300 मीटर घसीट कर ले गई जब खलासी और ड्राइवर को बस में दिक्कत समझ में आई तो देखा बाइक सवार की मौत हो गई थी तभी ड्राइवर व खलासी दोनों मौके से भाग निकले पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट