घरेलू महिलाएं छोटी बड़ी संक्रमित बीमारियों से ग्रसित ही रहती हैं जिससे उनके स्वास्थ्य में होती रहती है क्षति : संजय सिंह

ब्यूरो भभुआ आशुतोष कुमार सिंह

मोहानिया(कैमूर)।। मंगलवार को मोहनिया के एक स्थानीय होटल के सभागार में सप्तसिंधु नवचेतन फाउंडेशन द्वारा नारी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की विधिवत जानकारी दी गई इसके तहत घरेलू महिलाओं को  घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का इस्तेमाल करने,सैनिटाइजर इस्तेमाल करने एवं सेनेटरी पैड के उचित प्रयोग के बारे मे बताया गया। संस्थान के सेक्रेटरी संजय सिंह ने बताया कि हमारे देश में महिला सशक्तिकरण अभी भी सिर्फ एक कहावत बनकर रह गई है पूरे देश में 12 % महिला ही अपनी माहवारी के दौरान सेनेटरी पैड का उपयोग करती है, 23% स्कूली छात्रा अपनी पहली माहवारी आने के कारण स्कूल छोड़ने को मजबूर हो जाती हैं। वहीं कई घरेलू महिलाएं छोटी बड़ी संक्रमित बीमारियों से ग्रसित ही रहती हैं जिससे लगातार उनके स्वास्थ्य में क्षति होती रहती है और महिलाओं की मृत्यु दर औसत कम होने का नाम नहीं ले रही है हमारे संस्थान द्वारा महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड निशुल्क स्वास्थ्य जांच कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए जन जागरूकता, मुफ्त सैनिटाइजर और मास्क देने का कार्य किया जा रहा है। जिससे घर की महिलाएं और बच्चियां स्वस्थ और सुरक्षित रह सकें। क्योंकि जब महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तभी आत्मनिर्भर होंगी और उन्हीं की वजह से हमारा समाज उन्नति कर पाएगा। इस दौरान मोहनिया रामगढ़ कुदरा दुर्गावती की कई ग्रामीण क्षेत्रों से काफी मात्रा में आयी महिलाओं ने इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट