नगर को स्वच्छ बनाने के लिए निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली


तलेन ।।  स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत नगर परिषद तलेन द्वारा नगर में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई  सुबह 9:30 बजे हनुमान मंदिर इकलेरा रोड पर उपस्थित जनप्रतिनिधि व थाना प्रभारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।  स्वच्छता  जागरूकता अभियान रैली  नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नगर परिषद परिसर पहुंची। इस रैली में शामिल  छात्र-छात्राएं हाथों में स्वच्छता के स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे। साथ में नगर के जनप्रतिनिधि, नगर परिषद कर्मचारी,  स्वास्थ्य कर्मी, स्वच्छता कर्मी,व नागरिक गण भी मौजूद रहे। नगर परिषद परिसर में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई व लोगों से स्वयं जागरूक होकर स्वच्छता अभियान  का हिस्सा बनकर नगर को स्वच्छ बनाने की अपील की। नगर परिषद द्वारा, रैली के दौरान, डस्टबिन व कपड़े के बैग, नगर में वितरित किए गए। रैली को सफल बनाने में स्वर्गीय हेमलता देवी फाउंडेशन व अमर डिफेंस एकेडमी का विशेष सहयोग रहा।   स्वच्छता रैली में, थाना प्रभारी दिनेश चौहान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी रमेश चंद्र वर्मा,  नारायण सिंह यादव, , कैलाश मोहन यादव, संजय भटर, चंद्रर, सिंह उस्ताद,  भारत सिंह यादव, रईस खाँ मेव,  रईस आगा,  अवध नारायण उपाध्याय, अशोक डांगरा, मोहम्मद सफीक पठान ,दिनेश यादव,  आजाद वंशकार, मान सिंह यादव, अमन डिफेंस एकेडमी संचालक राजकुमार यादव, आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट