
रिंकू पंडित ने किया जे पी एल क्रिकेट मैच का शुभारम्भ
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Feb 11, 2021
- 557 views
जगदीशपुर(जफराबाद), जौनपुर।
जनपद जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में जे पी एल क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच का उद्घाटन युवा उद्यमी चंद्रप्रकाश शुक्ला “रिंकू पंडित” ने फीता काटकर किया। यह टूर्नामेंट टोटल 32 टीमों के बीच खेला जाना है जिसमें पूर्वांचल के लगभग जिलों से टीमों को आमंत्रित किया गया है । कमेटी के अध्यक्ष संतोष यादव, उपाध्यक्ष संजय यादव व स्वतंत्र कुमार गुप्ता, विपुल यादव ,राकेश यादव, पिंकू यादव एडवोकेट, अलवर अहमद, रियाज अहमद, सईद अहमद मोनू ,बबलू आदि लोगों ने चंद्रप्रकाश शुक्ला “रिंकू पंडित” का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस अवसर पर रिंकू पंडित ने अपने वक्तव्य में कहा कि आयोजक मंडल तथा सभी खिलाड़ी इस खेल को खेल की भावना के साथ ही खेलें। यह एक प्रतियोगिता है और जिसका आयोजन खेलकूद से स्वास्थ्य के विकास व सामाजिक मेलजोल के लिये किया जाता है। आज कंप्यूटर और मोबाइल के युग में इंडोर गेम बच्चे ज्यादा खेल रहे हैं जिससे बच्चों का शारीरिक मानसिक और सामाजिक विकास पूर्ण रूप से नहीं हो पा रहा है।
शुक्ला जी ने सभी खिलाड़ियों और आयोजक मंडल से निवेदन है कि इस तरह के टूर्नामेंट गांव गांव में कराए जाएं । सिर्फ क्रिकेट से सम्बंधित ही नहीं और भी जिस जिस खेल से व्यक्ति का शारीरिक मानसिक और सामाजिक विकास हो सकता है उस हर खेल का आयोजन लगभग गाँव स्तर पर अवश्य होना चाहिए। शुक्ला जी ने आयोजक मंडल का आयोजन व सम्मान देने हेतु आभार जताया।
रिपोर्टर