
पुराने जमाने की याद ताजा कर देती है सावठ पंचायत वार्ड नंबर 2 की गली
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 12, 2021
- 458 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)।। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के दुर्गावती में आजादी के बाद पंचायती राज के गठन के बाद गांव की गलियां पंचायत के माध्यम से चकाचक दिख रही है। तो सावठ पंचायत के वार्ड नंबर दो की शर्मा मोहल्ले की गली आज भी पुराने जमाने की तरह वगैर ढलाई और सोलिग के अभाव में पड़ी है। इस गली में करीब दर्जन भर से ज्यादा लोग रहते हैं। इस गली में रहने वाले लोग हीरालाल शर्मा जगरूप शर्मा राजेश शर्मा शंभू शर्मा बताते हैं कि हमारे पूर्वजों के जमाने से आज तक गली नहीं बन पाई इसके लिए कई बार पंचायत प्रतिनिधि और अन्य प्रतिनिधियों से कहां जा चुका है लेकिन कोई ध्यान देने वाला नहीं है। यही नहीं संजय कोइरी के घर से चंद्रिका यादव के घर तक की भी गली राजनीति की शिकार बनी हुई है ।जिस पर आज भी काम नहीं हुआ है। हम लोग आपके समाचार पत्र के माध्यम से मांग करते हैं कि हमारी समस्याओं का निदान सरकार यथा शीघ्र करें।
रिपोर्टर