परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहन कर आना मना,परीक्षा केंद्र के गेट पर माइकिंग की व्यवस्था करने का निर्देश

कैमूर ब्यूरो आशुतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट

कैमूर(भभुआ)।। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित  वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021, जिले के 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी| कैमूर जिला में सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को अपने-अपने निर्धारित ड्यूटी पर ससमय उपस्थित होने तथा विधि व्यवस्था को संधारित करने का सख्त निर्देश दिया साथ ही परीक्षा कक्ष में किसी भी परीक्षार्थी को अपने साथ मोबाईल, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रोनिक पेन, पेजर इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं है। आदेश का उल्लंघन करने पर परीक्षार्थी दंड अनुशासनिक कार्रवाई के भागी होंगे |कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर  सीसीटीवी कैमरा की  व्यवस्था की गई है| मीडिया कर्मी के बंधु परीक्षा केंद्र के अंदर  प्रवेश की अनुमति नहीं है|परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी परिसर के चारों तरफ  घूमते रहेंगे |कैमरामैन एवं  वीक्षक के पास मोबाइल नहीं रखने का निर्देश  |परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहन कर आना मना है| परीक्षा केंद्र के गेट पर माइकिंग की व्यवस्था करने का निर्देश |कैमूर जिला प्रशासन परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन हेतु कटिबद्ध है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट