बाइक सवार बदमाश अटैची लेकर हुए फरार

सेवापुरी ।। राजातालाब कल मिर्जामुराद कस्बे के पास बाइक सवार बदमाशों ने ₹40000 से भरा अटैची लेकर भाग निकले शादी के लिए मुंबई से लौटा था घर मिर्जामुराद कस्बे के पास यह घटना हुआ बदमाशों ने गहर गांव निवासी मोहम्मद एजाज से नमस्ते करने के बहाने उनसे अटैची छीन भाग निकले ।आपको बता दें कि अटैची में ₹40000 तथा उसमें कपड़े रखा हुआ था। पीड़ित के कहने पर मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची  पुलिस बदमाशों की खोजबीन कर रही थी बदमाशों का कोई पता नहीं चला मोहम्मद एजाज अपने घर शादी में शामिल होने के लिए मुंबई से घर आ रहा था । मोहम्मद एजाज मुंबई में एक कंपनी में काम करता है। वह मुंबई से प्रयागराज आया था और बदमाशों ने उनको नमस्ते कर घर तक छोड़ने की बात कही इतने में ही बदमाशों ने रुपयों से भरा अटैची लेकर भाग निकले बदमाशों ने पल्सर से थे। लगातार बदमाशों का छीना झपटी का सिलसिला जारी है इन दिनों बहुत ज्यादा चलती रोड पर छीना झपटी हो रही है । इससे आने वाले दिनों में बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट