राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों द्वारा 'महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ' रैली

गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत 17 फरवरी 2021को कार्यक्रम अधिकारी डॉ अविनाश वर्मा एंव डॉ अवधेश कुमार मिश्र के निर्देशन में योगा व व्यायाम से हुई । 

तत्पश्चात अभिगृहीत बस्ती जमौली एवं आस - पास के गांवो में "महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ" रैली निकाली गयी ।इस रैली को हरी झंडी कार्यक्रम समन्वयक,राष्ट्रीय सेवा योजना, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय डॉ राकेश कुमार यादव ने दिखाकर रवाना किया। 


इस अवसर पर प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार पांडेय ने कहा कि बालिकाओ एवं महिलाओ के शिक्षित हुए बिना उत्तम एंव विकसित राष्ट्र की कल्पना करना बेईमानी होगी।

भोजनोपरांत शिविर के बौद्धिक एवं सांस्कृतिक सत्र की अध्यक्षता अरविंद कुमार सिंह एसोसिएट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान ने की । 

अपने उद्बोधन में श्री सिंह ने देश के युवाओं को राजनीति में आने का आवाहन किया और इसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे कार्यक्रमो को  अनुशासन एव उत्तम और नैतिक चरित्र के विकास का प्रथम सोपान बताया इस अवसर पर आयुष मिश्र, नूर आलम , साक्षी दीक्षित , रूपश्री , काजल सिंह ,निगम बिन्द, आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट