सभी बीड़ी श्रमिकों को पीएफ की गारंटी करें सरकार- मधुसूदन शर्मा

बिहार ।। जिले के सभी बीड़ी मजदूरों का परिचय पत्र बनाया जाए बीड़ी मजदूरों को एक हजार बीड़ी बनाने का न्यूनतम मजदूरी 292 रुपैया प्रति हजार दिया जाए बीड़ी मजदूरों को स्थाई इलाज हेतु बड़े अस्पताल खोला जाए तथा सभी बीड़ी श्रमिकों को पीएफ का लाभ देने की गारंटी के सवाल को लेकर आज हजारों की तादाद में बीड़ी श्रमिक जमूई स्टेडियम मैदान से अपनी मांगों के नारा लगाते हुये जनवादी  बीड़ी मजदूरी यूनियन के नेता मकसूदन शर्मा भाकपा माले जिला सचिव कामरेड शंभू शरण सिंह आइसा प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब एक्टू जिला प्रभारी बासुदेव राय माले नेता कंचन रजक इंकलाबी नौजवान सभा के जिला प्रभारी जयराम तुरी माले नेता प्रवीण पांडे मोहम्मद हैदर ब्रह्मदेव ठाकुर मिठू रजक मुन्ना बरनवाल के नेतृत्व में जमूई समाहरणालय का घेराव किया गया धरने की अध्यक्षता बासुदेब रॉय ने किया धरना को संबोधित करते हुए जनवादी बीड़ी मजदूर नेता मधुसूदन शर्मा और भाकपा माले नेता शंभू शरण सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार किसान मजदूर विरोधी कानून बना रहे हैं देश के कारपोरेट घरानों को टैक्स माफ बैंकों का कर्ज माफी कर लाखों अरबों रुपए का मुनाफा दिया जा रहा है वही मजदूरों के लिए बने पिछले 44 श्रम कानूनों में संशोधन कर 4 श्रम कोर्ट बनाया गया है जिस से मजदूरों के अधिकार पर हमला है दूसरी और मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दि जाती है! हम सरकार से यह मांग करते हैं कि सभी बीड़ी श्रमिकों को नया परिचय पत्र दिया जाए वही मौके पर उपस्थित आइसा प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब एवं कंचन रजक ने कहा कि जमुई जिले में लगभग चार लाख बीड़ी मजदूर है जिसमें 85% महिलाएं हैं बीड़ी कंपनियों मजदूरों से बीड़ी बनवा कर अरबों खरबों का मालिक बना हुआ है लेकिन बीड़ी मजदूरों को मात्र 80 ₹90 प्रति हजार मजदूरी मिलती है सूखा एवं पत्ते में भी कटौती किया जाता है बीड़ी मजदूरों के लिए इलाज हेतु स्थाई अस्पताल भी नहीं है हम सरकार से यह मांग करते हैं कि सभी बीड़ी श्रमिकों को नई परिचय पत्र देने एवम 292 रुपैया प्रति हजार बीड़ी मजदूरी देने श्रमिकों को बेहतर इलाज के लिए हर एक पंचायत में अत्याधुनिक सुविधा से लैस चलंत अस्पताल की व्यवस्था किया जाने एवम सभी श्रमिकों को पीएफ देने की गारंटी किया जाए और

पंचायतों में कैंप लगाकर बीड़ी श्रमिकों को बीड़ी परिचय पत्र देने की गारंटी करें नहीं तो आने वाले दिनों में इस सवाल को लेकर बीड़ी मजदूर बड़ी आंदोलन करेगी धरनार्थियों ने सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बिहार राज्य जनवादी बीड़ी मजदूर यूनियन के महासचिव कॉमरेड मधुसूदन शर्मा के नेतृत्व में जमूई अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी से धरनार्थियों का पांच सूत्ररिये माँग पत्र दिया और अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा की आपके मांग पत्र को देखते हुए अगले तारीख को यूनियन के नेता श्रम अधीक्षक,और बीड़ी श्रमिक चिकित्सक पदाधिकारी हेलाजोत झाझा और अनुमंडल पदाधिकारी  बैठक कर के इन सारे बिंदुओं पर बातचीत कर 1 सप्ताह के अंदर समस्या का हल निकाला की बात कही

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट