देवीपुर में धूमधाम से सम्पन्न हुआ अष्टयाम संकीर्तन

रिपोर्टर विनय कुमार

देवीपुर ।। देवीपुर मुख्यालय में बजरंगबली मंदिर प्रांगण में मंगलवार दोपहर से शुरू हुवे श्री राम कृष्ण संकीर्तन प्रकीर्तिक आपदा के प्रभाव में काम होने से प्रखंडवासी काफी खुश हैं वहीं इग्यारह अप्रेल से सत्रह अप्रेल तक चलने वाले श्री राम कथा को ले भक्तों मैं काफी उत्साह है जिसके कथा वाचक पूज्य उज्ज्वल संदिली महाराज के द्वारा किया जाना है! हरे राण हरे जरिशन संकीर्तन के साथ हवन से सम्पन्न हुवे श्री राम संकीर्तन! जिसमे देवीपुर के ग्रामीण उपस्थित हुए जिसमे मुकेश कुमार,पवन कुमार ,अनिल ठाकुर,राजेश मंडल,बिजय मोदी,विवेक कुमार,गोपाल कुमार,सौरभ कुमार, बिनय बर्णवाल,हरेकृष्ण मोदी,झुमरबाद निवासी विनय कुमार सहित दर्जनों गाँवो के ग्रामीण उपस्थित हुये ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट