बाबा जलेश्वरनाथ सहित सिमरा में गूंजा शिव नाम का जयकारा

रिपोर्टर विनय कुमार

सिमरा ।। बाबा जलेश्वर नाथ ओर सिमरा,बाबूडीह में धूमधाम से मना शिवरात्रि महोत्सव सुबह से भक्तों का जाता बाबा पे जलार्पण औऱ पुष्पार्पण के लिए पहुंचने लगे ओर पूजा करने लगे वही फूल माला,दूध,धूप अगरबत्ती,सहित धातुराफुल सहित विभिन्न चीजों से भक्त पूजा को पहुंचने लगे,नहीं देवीपुर अंचकाधिकारी श्री सुनीलकुमार सिंह,देवघर के विष्णुकांत झा,पूर्व जिला पार्षद सुशील कुमार कंचन ने सिमरा मंदिर में माथा टेक ओर पूजा किया,साथ ही हज़ारों की संख्या में भक्तों ने पूजा पथ कर अपनी मनोकामना मंगा!

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट