बच्चे होंगे शिक्षित तभी समाज होंगे विकसित-बाबू साहब

जमुई ।। जिला में आज क्लस्टर लेवल विद्यालय से बाहर के बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए एम o वी o फाउंडेशन के द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम पंचायत चुआं मे किया गया जिसमें खैरा,आमरी, गोपालपुर,चुआ, माँगोबंदर सहित अन्य पंचायतों से छितिज बच्चे आए और खेल खेल के माध्यम से स्कूल में नामंकन करा कर स्कूल जाने तथा शिक्षा के लिए बच्चों को प्रेरित किया जिसमे कुर्सी दौड़, गोली चम्मच, चित्रांकन, शेर शिकारी, आदि गतिविधि कराया गया अंत में बच्चो को पुरस्कृत किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि छात्र संगठन आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने कहा कि पंचायत के सभी बच्चे जबतक स्कूल नहीं पहुंचेंगे तब तक पंचायत का विकास संभव नहीं है ।

 इसलिए समाज के हर तबके के लोगो को अपने बच्चों के शिक्षा के प्रति जागरूक होना होगा  और अपने बच्चे को  स्कूल भेजना पड़ेगा  तभी किसी परिवार या समाज का  विकास संभव है वही एम वी फाउंडेशन के प्रखंड समन्वयक अमरनाथ चौधरी,  एम वी फाउंडेशन के निर्मल कुमार निराला, दिनेश पंडित, नीतू कुमारी, निशु कुमारी, धीरेन्द्र कुमार, परमानन्द पण्डित ने सहयोग किए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट