मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में वाहनों की नीलामी में प्रगति लाने हेतु दिया गया निर्देश

कैमूर ब्युरो आशुतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट

कैमूर ।। बिहार मुख्यमंत्री द्वारा सभी प्रमंडलीय कमिश्नर,सभी पुलिस महानिरीक्षक, सभी पुलिस उपमहानिरीक्षक,सभी जिला अधिकारी एवं सभी पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधि व्यवस्था संधारण हेतु बैठक की गई।माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राज्य सात किए गए वाहनों की नीलामी में प्रगति लाने हेतु निर्देश दिया गया, जिससे राजस्व में बढ़ोतरी हो सके। मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रुप से भूमि विवाद से संबंधित मामलों को निस्तारण हेतु बैठक नियमित रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को एवं जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भूमि विवाद से संबंधित बड़े मामलों को निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया । शराब विनष्टीकरण मामलों में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया । होली में सार्वजनिक स्थल पर होली मिलन समारोह नहीं होगा , को सुनिश्चित करने हेतु सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया । इसके साथ साथ होली के अवसर पर डीजे इत्यादि नहीं बजेगा को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया मुख्यमंत्री द्वारा कैमूर से सटे  उत्तर प्रदेश राज्य के बड़े व्यापारियों जो शराब की गतिविधि मे शामिल हो,  को चिन्हित करते हुए गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री द्वारा सभी जिला पदाधिकारियों को एवं पुलिस अधीक्षकों को संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट