
माँ छेरावरी स्पोर्टिंग क्लब फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में मोहम्मदपुर ने बिहार इलेवन को 2-0 से हराया
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 25, 2021
- 390 views
कैमूर (भभुआ) ।। रामगढ़ प्रखंड के सहुका के खेल मैदान पर जय माँ छेरावरी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सुधाकर सिंह रहे।इन्होंने खेल के मैदान में खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह और हौशला को बढ़ाया आज के फाइनल मुकाबला में बिहार इलेवन बनाम मोहम्मदपुर के बीच खेला गया। बहुत ही रोमांचक मुकाबला हुआ अंततः मोहम्मदपुर ने बिहार इलेवन को 2-0 से हराया।
इस मैच का आंखों देखा हाल जमुना सिंह राठौर एवं भूपेंद्र सिंह तथा रेफरी निर्णायक की भूमिका दीपू सिंह राकेश तिवारी अंकित सिंह रहे।वही डॉ पुनीत सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला को बढ़ाया। मौके पर पैक्स अध्य्क्ष सतेंद्र सिंह,संजय सिंह एवं फोटोग्राफर बोलबम सिंह सहित खेलप्रेमी और हजारों दर्शक मौजूद रहे।
रिपोर्टर