रंगों का त्यौहार होली आपसी सदभाव मिलजुलकर मनायें - बीडियो

चांद (कैमूर) ।। होली त्योहार को लेकर बीडीओ एवं थाना प्रभारी ने संयुक्त बयान जारी करते हुए अपील किया है। रंगों की त्योहार होली मिलजुलकर मनायें गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कारवाई की जायेगी। होली त्योहार को लेकर जिलाधिकारी के द्वारा बिडीओ काफ्रेंस के द्वारा तैयारी को लेकर जायजा लिया गया। बीडीओ कांफ्रेंस के बाद पंचायत प्रतिनिधिओं के साथ बैठक करते हुए बीडीओ एवं थाना प्रभारी ने आह्वान किया सभी लोग होली त्योहार मिलजुलकर आपसी भाईचारा से मनायेंगे। उन्होंने ने कहा गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कारवाई की जायेगी। होली त्योहार को लेकर तैयारी की जानकारी देते हुए बीडीओ रवि रंजन एवं थाना प्रभारी संजय कुमार न बताया आठ विवादित जगह पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है। सभी जगहों पर पुलिस बल की विशेष व्यवस्था की गई है। प्रखण्ड में लोहदन पतेशर लेदरी भटानी पतेरी आदि जगहों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। प्रखण्ड में आमतौर पर होली शांति पुर्वक मनाया जाता है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट