
राजद कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Mar 26, 2021
- 329 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
नुआंव, कैमूर ।। मुख्य मार्ग स्थित जगदेव प्रतिमा के समक्ष राजद के नेतृत्व में उसके घटक दलों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को सड़क जाम किया। जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला। कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस के समक्ष गिरफ्तारियां दी, जिन्हें थाने ले जाकर बाद में छोड़ दिया गया। जाम में शामिल नेताओं ने का कहना था कि महागठबंधन के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर आज सड़क जाम और धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। नीतीश सरकार के दमनकारी रवैए के खिलाफ यह धरना प्रदर्शन है। सड़क जाम में राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राज्य महासचिव हारून अंसारी , राजद प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र खरवार , बेचन लाल श्रीवास्तव , शाहनवाज हुसैन,झेंगट सिंह, उत्तम खरवार, श्रवण खरवार, गौतम यादव सहित महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे ।
रिपोर्टर