नहीं रुक रहा अफसरों की अफसरशाही

कुदरा से सवांददाता चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट

कुदरा (कैमूर)।। थाना अंतर्गत बीते गुरुवार को शांति व्यवस्था हेतु हुए पीस कमेटी की बैठक के उपरांत डेरवाँ पंचायत के मूखिया सह जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष राजू सिंह द्वारा अंचलाधिकारी कुदरा शशी सिंह  से भूमि विवाद को निष्पक्ष जांच कर उचित फैसले के लिए अनुरोध करने के बाद अंचल अधिकारी द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के बाद छेड़खानी का आरोप लगाया गया था ।जिस मामले को जिला पदाधिकारी के संज्ञान में अंचल पदाधिकारी द्वारा दिया गया अंचल पदाधिकारी के पक्ष में एक तरफा फैसला देते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा राजू सिंह के विरोध गिरफ्तारी का वारंट जारी कराया गया है। जिसका कि कैमूर जिला के सभी पंचायत के मुखिया एवं ग्रामीण जनता द्वारा विरोध किया गया और विगत बुधवार को जिला पदाधिकारी को अंचल पदाधिकारी के विरुद्ध ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।कुदरा अंचल का यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पूर्व में भी अंचल अधिकारी द्वारा भूमि विवादों में पैसे की बदौलत निर्णय देने का आरोप प्रखंड वासियों द्वारा लगाया जा चुका ह।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट