सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही एक की मौत दो लोग गंभीर रूप से घायल

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणपुर के समीप दुर्गावती ककरैथ पथ पर बाइक एवं ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर एवं बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया वही घायल दो लोग को प्राथमिक उपचार कर वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मृतक व्यक्ति चैनपुर के ब्यूर गांव का निवासी तबरेज खां बताया जा रहा है। वहीं घायल व्यक्ति में एक ब्यूर गांव का ही निवासी आबिद खान पिता अली शेर खां एवं दूसरा घायल व्यक्ति दुर्गावती थाना क्षेत्र के करणपुरा गांव का इसराइल खान पिता गुदरी साईं के रूप में बताये जा रहा है फिलहाल चिकित्सकों ने दोनों व्यक्ति को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार तीनों व्यक्ति एक ही बाइक पर ककरैथ से दुर्गावती की तरफ अपने घर को आ रहे थे वही आने के क्रम में कल्याणपुर के पास एक बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट