
क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में अखिनी ने रामगढ़ को दो विकेट से हरा कर कप पर किया कब्जा
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Apr 05, 2021
- 756 views
रामगढ़ कैमूर से सवांददाता प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
रामगढ़ (कैमूर)।।स्थानीय प्रखण्ड के सदुल्लहपुर खेल मैदान पर रामगढ़ बनाम अखिनी के बीच मैच में रामगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट पर 140 रन बनाया उसके जवाब में रनों का स्कोर पिछा करने उतरी आखिनी की टीम ने 5 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट पर 141 रन बनाकर इस मैच को दो विकेट से जीत लिया इस तरफ कप पर कब्जा जमाया। वही इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए हलचल अली को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज दिया गया मैच अंपायर की भूमिका साजन एवं अजय ने निभाई । आयोजक कमिटी में कमेटी के अध्यक्ष मोनू गुप्ता ,दीपक यादव ,धर्मेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि वर्तमान मुखिया अंबिका बिंद ,उप मुखिया जितेन्द्र बिंद ,मिथिलेश कुमार गुप्ता जलनिधि बिंद, मोतीलाल यादव काफी संख्या में दर्शक मौजद थे। उप मुखिया एवम समाजसेवी जितेंद्र बिंद ने कहा हम युवाओं के साथ खेल के क्षेत्र में सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
रिपोर्टर