नाबालिग बालिका का अपहरण कर बलात्कार करनेवाला 3 हजार का ईनामी आरोपी राजस्थान के झालावाड़ से गिरफ्तार

तलेन ।। पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के कुशल निर्देशन में महिला संबंधी फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार  चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत sdop सारंगपुर सुश्री जोइस दास के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी तलेन दिनेश सिंह चौहान की टीम द्वारा नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर बलात्कार करने बाले आरोपी को राजस्थान के झालावाड़ से गिरफ्तार किया है। 
             
दिनाँक 06.06.20 को फरियादी मेहरवान सिंह पिता गोपीलाल नट निबासी कोडियाखेड़ी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया था कि उसकी नाबालिग लड़की को राजेन्द्र हरिजन निबासी कोडिया खेड़ी का बहला फुसलाकर भगा ले गया है जिस पर से थाना तलेन में अपराध क्रमांक 152/20 धारा 363 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था पुलिस द्वारा प्रयास कर उक्त नाबालिग लड़की को पूर्व में दस्तयाब कर लिया गया था जिसके कथन के आधार पर मामले में धारा 366, 376 5/6 पास्को एक्ट का इजाफा किया गया आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था आरोपी की  गिरफ्तारी के लिए काफी प्रयास किए गए परन्तु गिरफ्तारी सम्भव न हो सकी।
             
वहीं आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा 3000 रु का नगद ईनाम की घोषणा की गई थी उक्त टीम द्वारा कड़ी मेहनत से कार्य करते हुए दिनांक 09/4 /21 को आरोपी राजेंद्र को राजस्थान के झालावाड़ से गिरफ्तार कर बिधि अनुसार कार्यवाही की जा रही है।
               
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी तलेन श्री दिनेश सिंह चौहान,उप निरीक्षक रचना परमार, आरक्षक 119 राहुल कारपेंटर, आरक्षक 481 शिव रघुवंशी, सैनिक 60 लाल सिंह यादव तथा साइबर सेल से उप निरीक्षक विनोद मीणा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट