गलत तरीके से बनाये गए वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करनेवाले आरोपियों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही

तलेन ।। कथा वाचक प्रीतम जो कि श्रीमद भागवत कथा एवं गोशाला का संचालन करते है उनके द्वारा आवेदन दिया गया की उनका गलत तरीके से एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर ने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर 1.5लाख रुपये की मांग की जा रही थी जिन्हें बार-बार उनके मोबाइल नम्बर पर अलग अलग लोगों द्वारा फोन लगा कर धमकी दी जा रही थी कि यदि उन्होंने पैसे नही दिए तो उन्हें बदनाम कर दिया जाएगा ।इस सम्बंध में थाना तलेन में दिनाँक 08/04/21 को एक शिकायत पत्र दिया था । शिकायत पत्र के साथ फोन कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग जिसमे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अनर्गल वार्तालाप कर अनर्गल मांग की जा रही है प्रस्तुत की गई । sdop सारंगपुर सुश्री जोइस दास द्वारा इस सम्बंध में  कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था ।थाना प्रभारी तलेन दिनेश सिंह चौहान द्वारा उक्त आवेदन पत्र की जांच कराई गई जिसमें सायबर सेल राजगढ़ की मदद से 03 व्यक्ति द्वारा(1) बब्लू उर्फधनीराम गुर्जर पिता गोपाल सिंह गुर्जर निवासी विनायक नगर सारंगपुर, (2)विक्रम सिंह पिता सीताराम निवासी मुबारकपुर जिला शाजापुर (3)रंजना सेन पिता मोहनलाल सेन निवासी तलेन द्वारा प्रीतम को धमकी दी जा रही थी जिसमे थाना तलेन में अपराध क्रमांक 132/21 धारा 384,507,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं एक आरोपी बब्लू उर्फ धनीराम गुर्जर को गिरफ्तार किया वाकी अन्य 02 आरोपियों की तलाश की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट