युगों तक साथ चलना -- डॉ एम डी सिंह

युगों तक साथ चलना संभावनाओं से कहो बचकर रहें
उन्हें अभी बहुत कहना सूचनाओं से कहो बचकर रहें

दिख रही हैं हर तरफ से यूँ घेरे हुए जो हमको खड़ी
अभी बहुत बाकी देखना दिशाओं से कहो बचकर रहें 

चली आ रहीं चली जा रहीं सांसों की गलियों में बिंदास
लग रहना सीने से उन्हें हवाओं से कहो बचकर रहें

कहीं नीदें रातों से मिलकर षडयंत्र कोई ना रच दें 
उनको आ है जगाना स्वप्नसखाओं से कहो बचकर रहें 

कुछ भी घटित अघटित हो सारी दुनिया में चाहे जब कहीं 
हर घड़ी उनको आना प्रार्थनाओं से कहो बचकर रहें

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट