तीसरी प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों में छठवर्तियों ने भगवान भास्कर को दिया संध्या अर्ग।

गिरीडीह तीसरी से आनंद कुमार की रिपोर्ट 

झारखंड ।। गिरीडीह के तीसरी प्रखंड के तीसरी, भंडारी, मानसाडीह, लोकाय, भूराई सहित अन्य इलाकों में चैती छठ पूजा श्रद्धाभाव के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान छठवर्ती श्रद्धाभाव के साथ भगवान सूर्य को संध्या अर्घ्य देते हुए सर्वमंगल की कामना कर रहे है। बता दें कि नहाया खाय से शुरू लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व के तीसरे दिन छठव्रतियों ने दंडवत देते हुए छठ घाट पहुंचे और भगवान भास्कर का आराधना किए। हालांकि हरेक वर्ष की तरह कोविड-19 को देखते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ कम देखी गई। साथ ही सभी छठव्रती कोरोना के गाइडलाइन का भी पालन करते हुए नजर आए। मौके पर उपस्थित छठव्रतियों ने बताया कि कोविड 19 महामारी को देखते हुए वे सामाजिक दूरी के साथ पूजा कर रहे है और भगवान भास्कर से जल्द की इस महामारी से बचाव की कामना कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट