7586 लोगों को लगया गया कोविद वैक्सीन।
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Apr 19, 2021
- 293 views
चांद से सवांददाता अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट
चांद (कैमूर)।। प्रखण्ड में कुल 7586 कोरोना वैक्सीन लगाया जा चुका है। जानकारी देते हुए बीडीओ रवि रंजन ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेसन के लिए प्रत्येक पंचायत में बारी से तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने ने कहा लोगों को सुविधा देने के लिए निर्णय लिया गया। बीडीओ ने कहा कि पंचायत भवन एवं सार्वजनिक स्थानो पर कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है।उन्होंने ने कहा गाँव में पंहुचकर वैक्सीन लगाने से लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढी है। वैक्सीन लगाने के लिए ग्रामीण खुद केंद्र पर चल कर आना शुरू कर दिया है। उन्होंने ने उम्मीद जाहिर किया कोरोना वैक्सीन में तेजी आयेगी।
रिपोर्टर