आपरेशन कर बचाई बेजुबान की जान
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 27, 2021
- 417 views
राजेश चौबे की रिपोर्ट
सुइथाकला, जौनपुर| स्थानीय विकास क्षेत्र के राजकीय पशुचिकित्सालय पर तैनात पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने सोमवार को बेजुबान का सफल आपरेशन कर उसकी जान बचाई|गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी डाक्टर आलोक क्षेत्र से लेकर पूर्वाचल तक के कई जिलो मे विभिन्न प्रकार के पशुओं का सफल आपरेशन कर जान बचाने में कामयाबी हासिल कर चुके हैं| इसी कडी मे जिले के लाइन बाजार निवासी अमर सिंह लेब्राडोर प्रजाति की कुतिया के प्रसव को लेकर काफी परेशान थे|प्रसव के दौरान उसने दो बच्चों को जन्म दिया,शेष बच्चे प्रसवपीड़ा मे कमी आने के कारण बच्चेदानी मे फंस गए|फिलहाल हरसम्भव प्रयास के बाद उसे क्षेत्र के राजकीय पशुचिकित्सालय अढ़नपुर लाया गया,जहाॕ पर तैनात पशुचिकित्साधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने आपरेशन द्वारा बच्चेदानी से शेष बच्चे को मॄतअवस्था मे निकालकर कुतिया को बचा लिया गया|फिलहाल कुतिया को सुरक्षित पाकर मालिक ने चिकित्सक के प्रति आभार जताया|इस सन्दर्भ में डाक्टर पालीवाल ने बताया कि यदि पशुपालक गर्भ धारण करने के समय से हीअपने पशुओं की देख रेख चिकित्सक की सलाह पर उचित ढंग से करे तो प्रसव के दौरान होने के पशुधन हानि से बचा जा सकता है|
रिपोर्टर