रोक-टोक अभियान में बनाए चालान .पांच दुकान में जड़े ताले
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Apr 29, 2021
- 838 views
तलेन ।। गुरुवार को कोरोना कर्फ्यू के दौरान नगर में बिना मास्क लगाएं बाजार में घूम रहे ऐसे लोगों के रोक टोंक अभियान अंतर्गत चालान बनाए गए तथा नगर में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर कर रहे ऐसे दुकानदारों का बुधवार को तीन तथा गुरुवार को दो दुकानों में प्रशासन ने ताले जड़े यहां दुकाने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए खुल रही थी इस मौके पर नायब तहसीलदार रमाकांत चौकसे ,पटवारी भारत सिंह भिलाला ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी रमेश चंद वर्मा ,सेनेटरी सब इंस्पेक्टर राजेश डोडिया आरक्षक गोपाल परमार, राहुल कारपेंटर नगर पालिका कर्मचारी. अजय विश्वकर्मा, कमल यादव इंजीनियर, मनोज परतानी सहित नगर पालिका अमला मौजूद था.l
रिपोर्टर