नगर में किया गया आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण

तलेन ।। विश्व हिंदू परिषद,  बजरंग दल व गौ रक्षा कमांडो फोर्स द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते नगर मे आयुर्वेदिक काढ़ा  का वितरण किया गया एवं लोगों को घर में रहने एवं मास्क लगाने की अपील की गई ।काढ़ा वितरण पुलिस थाना , नगर परिषद  एवं शासकीय हॉस्पिटल ,एवं समस्त नगर तलेन के मुख्य चौराहों एवं  नगर के  वार्डों में  निशुल्क वितरित किया गया काढ़ा वितरण में नगर अध्यक्ष बादल यादव, गौ रक्षा कमांडो फोर्स मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पुष्पद, गौ रक्षा कमांडो फोर्स नगर उपाध्यक्ष सु यस सहगल एवं प्रखंड उपाध्यक्ष पवन नाथ योगी ,शिवम तिवारी  आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट