
चकाई प्रखंड के दुलमपुर गांव में लाइन के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लगभग 50000 की संपत्ति जलकर हुई राख
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 05, 2021
- 556 views
चकाई प्रखंड के दुलमपुर गांव में लाइन के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लगभग 50000 की संपत्ति जलकर हुई राख जिसमें कुछ नगद राशि कपड़ा चावल इत्यादि जला बताते चलें कि जीतू यादव के घर में रात करीब 10:00 बजे लाइन के शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से 50000 की संपत्ति जलकर हुई राख वह अत्यंत गरीब परिवार से विलोम करता हैं परियोजन के द्वारा वही जब शोर-शराबा होने के बाद ग्रामीण के सहारे से आग बुझाने पर काबू पाया इस विकट परिस्थिति में दुलमपुर पंचायत के मुखिया दिनेश यादव के द्वारा 50 किलो चावल एवं कुछ नगद राशि दिया उसका घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा
रिपोर्टर