172 लीटर अवैध कच्ची हाथ भट्टी की शराब जप्त

हजारों लीटर महुआ लहान नष्ट कर आरोपियों के विरुद्ध किया मामला दर्ज


 खिलचीपुर, राजगढ़ ।। जिले मे अवैध जहरीली शराब के विरूद्ध एक के बाद एक की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही के तहत जिले की पुलिस टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए थाना खिलचीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कछोटिया मे अवैध शराब निर्माण हेतु बनाए गए ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये अवैध कच्ची एवं जहरीली शराब जप्त कर शराब निर्माण मे प्रयुक्त किये जाने वाले 2 लाख 40 हजार कीमत के गुड महुआ लहान करीब 4000 लीटर सहित अन्य सामग्री का नष्टीकरण किया गया। 

अवैध शराब व्यापार से जुडे अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये जिला पुलिस की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है साथ है धरपकड़ के सघन प्रयास किये जा रहे है। जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी खिलचीपुर सुश्री निशा रेडडी के मार्गदर्शन मे थाना खिलचीपुर, जीरापुर एवं भोजपुर पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से मुखविर द्वारा प्राप्त अवैध शराब निर्माण की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कछोटिया मे दविश दी तो सुनील कंजर, रंजीत कंजर एवं हरिसिह कंजर कच्ची हाथभटटी की जहरीली शराब बडी बडी केनो मे रख कर अपने घरो से ले जाने की तैयारी मे थे। तभी पुलिस दल को देख कर केनो को वही पर छोड कर मौके से भाग गये। पुलिस टीम द्वारा आरोपी गणों का काफी दूर तक पीछा किया गया परंतु कच्चा एवं उबड खावड रास्ते पर झाडियों का फायदा उठाकर आरोपी पुलिस टीम की आंखों से ओझल हो गए। 

मौके पर पास जाकर देखा तो केनो मे हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब भरी हुई थी, वहीं आरोपी गणों के घर के आस-पास तलाशी लेने पर उनके घर के पीछे चल रहे अवैध शराब निर्माण भट्टी सहित अधिक मात्रा मे महुआ लहान 4000 लीटर कीमती 240000 रू - एंव अन्य सामग्री मिली जिसे मौके पर नष्टीकरण किया गया। मौके पर से आरोपी सुनील कंजर के घर के सामने से 60 लीटर कच्ची हाथ भटटी की जहरीली शराब, रंजीत कंजर के घर के सामने से 57 लीटर कच्ची हाथ भटटी की जहरीली शराब एवं हरिसिह कंजर के घर के सामने से 55 लीटर कच्ची हाथ भटटी की जहरीली शराब इस प्रकार कुल 172 लीटर हाथ भटटी की कच्ची जहरीली शराब कीमती 12200 रू पंचान समक्ष कब्जा पुलिस ली गई। आरोपी सुनील कंजर, रंजीत कंजर एवं हरिसिह कंजर निवासी ग्राम कछोटिया के विरूद्ध धारा 34(2), 49ए आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है वही फरार आरोपीगण की तलाश की जा रही है।

उक्त कच्ची एवं जहरीली अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई करने में खिलचीपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश गौड़ एवं उनकी टीम सहित अनुभाग खिलचीपुर के अन्य थानों में पदस्थ पुलिस बल का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट