
सरकार के साथ समाज के सभी लोगो की जागरूकता और सतर्कता से होगा कोरोना का खत्मा : विधायक प्रदीप
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 16, 2021
- 395 views
झारखंड गोड्डा ।। कोरोना के रोकथाम के प्रचार - प्रसार के लिए कांग्रेस के पोरैयाहाट विधायक प्रदीप ने गोड्डा से पथरगामा तक16 किलोमीटर निकाली साइकिल यात्रा। उन्होंने लोगो से आह्वान किया कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सिनेशन अवश्य करवायें। कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए सामाजिक दूरी बनाये, मास्क पहने और हाथ को सेनेटाइजर करते रहे। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से घरों से नही निकले, भीड़ इक्कठा नही करे और भीड़ से बचे। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए कोरोना निरोधक टिका लगवाए और इस टीकाकरन के लिए दूसरे को भी प्रेरित करे। इसके साथ ही घरों की साफ - सफाई का विशेष ध्यान रखे। श्री यादव ने यात्रा से मीडियाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए समाज के दबे -कुचले, दलित-शोषित, पीड़ित समेत समाज के सभी वर्गों को जागरूक कर कोरोना के टीकाकरण के साथ, समाजिक दूरी, मास्क लगाने के लिए लोगो से सम्पर्क कर जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खात्मा के लिए सामाजिक एकता के साथ इसके लिए सभी लोगो को जागरूक और सतर्क होना होगा। सरकार के साथ ही समाज के सभी लोगो की जागरुक्ता और सतर्कता और सावधानी से होगा।इस यात्रा की शुरुआत उन्होंने अपने आवास से शरू की। वो सबसे पहले गोड्डा स्थित +2 हाई स्कूल स्थित वैक्सिनेशन सेंटर पहुँचे। वैक्सिनेशन सेंटर पर गोड्डा नगर परिषद अध्यक्ष गुड्डू मंडल, उपाध्यक्ष श्रीमती वेणु चौबे, सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा के द्वारा पुष्प-गुच्छ देखकर विधायक प्रदीप यादव का स्वागत किया गया। इसके बाद सेंटर का निरीक्षण किया, एवं वहाँ पर मौजूद लोगों को वैक्सिनेशन को लेकर जागरूक किया। इसके बाद उनकी साईकल यात्रा गोड्डा हटिया चौक स्थित वैक्सिनेशन सेंटर का जायजा लिया। इसके बाद उनकी यात्रा रौतारा चौक होते हुए, गोरसंडा, धमसाई, गांधीग्राम होते हुए पथरगामा अस्पताल स्थित कोविड वैक्सिनेशन सेंटर पहुँची। रइस यात्रा के दौरान उन्हीने रास्ते में मिलने वाले लोगों को टीकाकरण हेतु जागरूक किया।
रिपोर्टर