मंत्री सुमित कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री सामुदायिक किचन का किया औचक निरीक्षण

चकाई ।। चकाई के विधायक मंत्री सुमित कुमार सिंह चकाई के बामदह और माधोपुर में संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक किचन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।एवं मंत्री के पहल पर चकाई में कोविड़ केयर सेंटर भी खुलने जा रहा है।अब कोरोना से संक्रमित मरीजों का ईलाज सरकार द्वारा चकाई में ही किया जा सकेगा।कोविड़ केयर सेंटर के लिए माननीय मंत्री जी ने चकाई के सहाना काॅलोनी स्थित अशोका अस्पताल का चयन किए।कोविड़ केयर सेंटर खोलने के लिए अशोका अस्पताल के डायरेक्टर सह डाॅक्टर राजीव कुमार जी से बात करने उनके अस्पताल पहुंचे जहां डाॅक्टर राजीव कुमार जी ने कोविड़ सेन्टर का संचालन अशोका अस्पताल में करने की सहमति दे दी है।अब बिहार सरकार द्वारा कल से ही कोविड़ केयर सेंटर का संचालन शुरू कर दिया जायेगा। माननीय मंत्री जी ने चकाई के रेफरल अस्पताल प्रभारी एवं सिविल सर्जन जमुई को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


कोविड़ केयर सेंटर का निरीक्षण करने मंत्री सुमित कुमार सिंह के साथ अशोका अस्पताल के डायरेक्टर सह डाॅक्टर राजीव कुमार,चकाई के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद , अंचलाधिकारी अजीत झा, रेफरल अस्पताल प्रभारी डाॅक्टर सुशील कुमार , जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन पाण्डेय,जिला पार्षद गोविन्द चौधरी, उपप्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार उर्फ गुल्टू एवं जदयू के पूर्व युवा प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश राय उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट