
शहीद जवान जयप्रकाश सिंह की पुण्यतिथि पर स्मारक का नही होगा उद्घाटन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 20, 2021
- 488 views
सारण से हरिकिशोर सिंह की रिपोर्ट
मांझी सारण ।। प्रखंड क्षेत्र के बंगरा गांव में बीएसएफ के शहीद जवान जयप्रकाश सिंह की 8वीं पुण्य-तिथि पर शुक्रवार को उनके नव-निर्मित स्मारक का उद्घाटन नही हो सकेगा। कोरोना-संक्रमण के मद्देनजर उद्घटान का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। बिना किसी समारोह के श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उक्त जानकारी शहीद के पिता योगेंद्र सिंह व भाई ओम प्रकाश सिंह ने दी। परिजनों ने बताया कि जयप्रकाश सिंह 2013 में मिजोरम में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे। उस वक्त बिहार सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को 11 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा की गई थी। मगर अफसोस की बात है कि आज तक दोनों में से कुछ नही मिला।
रिपोर्टर