
बिहार में जून के पहले सप्ताह तक बढ़ सकता है लॉकडाउन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 22, 2021
- 368 views
गाइडलाइन में होगा बदलाव, 24 को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में नीतीश कुमार ले सकते हैं फैसला
बिहार पटना ।। बिहार में लॉकडाउन को नीतीश सरकार आगे बढ़ाने जा रही है। लॉकडाउन के असर से संक्रमण दर कम हुई है। ऐसे में सरकार यह कदम उठा रही है। यह लॉकडाउन जून के पहले हफ्ते तक के लिए हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, इसकी गाइडलाइन में बदलाव किए जाएंगे।
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए पहला लॉकडाउन पांच मई से लगाया गया था, जो 15 मई तक के लिए था। फिर इसे 16 मई से 25 मई तक बढ़ाया गया। लॉकडाउन लगाने के बाद प्रदेश में कोरोना के संक्रमण में काफी गिरावट आई है। ऐसे में सरकार इसे एक और राउंड के लिए बढ़ाने के मूड में है।
सूत्रों की मानें तो दो दिनों के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होनी है। इसमें कोविड को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। साथ ही लॉकडाउन को लेकर फैसला भी लिया जाएगा। तीसरे लॉकडाउन में राज्य सरकार कुछ नई छूट दे सकती है।
रिपोर्टर