डोंगल की तकनीकी देरी से विकास कार्य पुरी तरह अवरुद्ध

डोंगल तकनीकी में गड़बड़ी से मास्क भी वितरण नहीं हो सका 

 चांद (कैमूर)।।  प्रखण्ड में डोंगल के चक्कर में विकास कार्य पुरी तरह बाधित है। डोंगल के तकनीकी सुधार नहीं होने से  पंचायत द्वारा मास्क का वितरण नहीं किया जा सका। सरकार के आदेश के बाद सभी योजनाओं का भुगतान आनलाइन डोंगल से किया जाना है। पंचायत राज विभाग के द्वारा जारी अप्रैल महीने के आदेश में चेक या नगद भुगतान पर रोक लगा दी गई है। पंचायत राज विभाग प्रधान सचिव के आदेश के बाद सभी भुगतान रोक दिया गया। आदेश में पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत के योजना या किसी प्रकार की राशि का भुगतान डोंगल के द्वारा आनलाइन लाभुक के खाते में टा्संफार किया जाना है। प्रमुख अनिल सिंह मुखिया प्रतिनिधि वकील अहमद आदि ने बताया डोंगल तकनीकी रूप से पिछले डेढ़ महीने से चालू नही हो सका है। पंचायत प्रतिनिधिओं ने आरोप लगाया की प्रशासनिक अधिकारी जानबूझकर डोंगल सक्रिय नहीं कर रहे हैं। प्रमुख एवं मुखिया के बहुत से योजना अधर में लटकी हुई है। पुर्ण योजना होने के बावजूद भी राशि का निकाशी डोंगल के तकनीकी पेंच में फंसा हुआ है। पंचायत के डोंगल सक्रिय नहीं किये जाने से कोरोना संक्रमण के बीच मास्क का वितरण नहीं किया जा सका है। इस संबंध में पंचायत सचिव ने बताया कि राशि के अभाव में मास्क का वितरण नहीं हो पा रहा है। इसमें भी डोंगल आडे आ रहा है। प्रखण्ड में विकास कार्य पुरी तरह बाधित है। पुर्ण योजना में भी मजदूरों का मजदूरी का भुगतान नही हो पा रहा है।नहीं एजेंसी का बकाया राशि मिल रहा है। पंचायत प्रतिनिधिओं के आरोप है प्रशासनिक अधिकारी जानबूझकर डोंगल सक्रिय नहीं कर रहे हैं जिसके चलते विकास कार्य एवं मास्क का वितरण नहीं हो पा रहा है। आरोप का जबाब देते हुए बीडीओ रवि रंजन ने कहा कि पंचायत एवं पंचायत समिति के डोंगल सक्रिय करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि कुछ तकनीकी पेंच है जिसे दुर किया जा रहा है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट