20 लाख कीमती 200 ग्राम अवैध स्मैक जप्त, 04 आरोपी गिरफ्तार

छापीहेड़ा ।। जिला पुलिस कप्तान द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने व परिवहन करने वालों के विरुद्ध  जिला राजगढ़ में अभियान चलाया जा रहा है , इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी राजगढ़ श्री ए एस जमरा के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना छापीहेड़ा थाना प्रभारी आर एस शक्तावत द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

 दिनांक  27/05/21 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की 04 व्यक्ति खिलचीपुर तरफ से भाटखेड़ा रोड़ से 02 मोटर साइकिल से अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने के लिए छापीहेड़ा आ रहे है , यदि तत्काल दबिश नहीं दी तो हाथ से निकल सकते हैं।  

 उक्त सूचना की तस्दीक  के लिए थाना प्रभारी थाना छापीहेड़ा आर एस सक्तावत द्वारा तत्काल टीम का गठन कर टीम प्रभारी उपनिरीक्षक गुड्डू कुशवाह को हमराह बल के मौके पर रवाना किया। मुखबिर द्वारा बताए स्थान पूजा कृषि यंत्र भाटखेड़ा जोड़ के पास पहुचे थोड़ी देर बाद खिलचीपुर तरफ से दो मोटरसाइकिल आती हुई दिखी जिन्हें रोका तो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा व उनके पास रखे हुए सामान को चेक किया जिसमें अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखा हुआ था जिसके संबंध में चारो व्यक्ति से वैध कागज मांगे गए जो नहीं होना बताया।

 आरोपी बनवारी तंवर, निवासी ग्राम मानपुरा भालता झालावाड़, पवन धाकड़, आदिल शाह एवं दानिश हुसैन सर्व निवासी सोमवारिया बाजार, खिलचीपुर द्वारा किया गया उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने एवं उक्त मादक पदार्थ स्मैक अवैध होने से कुल 200 ग्राम कीमती *20 लाख रुपये* रुपये व 02 मोटर साईकिल कीमती 01 लाख कुल मशरूका 21 लाख रुपये का मौके पर चारो व्यक्तियों से जप्त कर, आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 120/21 धारा 8/21 NDPS act के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

 उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना छापीहेड़ा आर एस शाक्तवत व उनकी टीम  उपनिरीक्षक गुड्डू कुशवाह, प्रधान आरक्षक 836 प्रकाश चौहान ,प्रधान आर 654 भेरूलाल दांगी ,आरक्षक 475 देवेंद्र , आर 771 अनिल कुमार ,आर 965 पप्पू दांगी , आर 777 पीयूष गुप्ता ,आर 690 कमल , आर 567 राजेन्द्र शर्मा , आर 607 नीरज रघुवंशी ,आर 956 पंकज शर्मा ,म आर 896 माया राजपूत की अहम भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट