पंचायतों के कामकाज को नौकरशाही के हवाले नहीं करें जयराम तुरी

जमुई ।। भाकपा माले राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत दिनांक 30 मई 2021 पार्टी प्रखंड कमेटी झाझा के घोरमारा नरगंजो टेलवा पार्टी कार्यालय सहित अलग अलग जगह पर लॉकडाउन के पालन करते हुए अपने अपने गांव पंचायत में विरोध दिवस किया गया उपस्थित धरना क्यों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रभारी जयराम तुरी ने कहा कि पंचायतों को कामकाज कौ नौकरशाही के हवाले करने वाले अध्यादेश की जगह पंचायतों के कार्यालय को 6 माह बढ़ाने वाला अध्यादेश लाने की जरूरत है इसीलिए की कोरोनावायरस जैसी स्थिति में पंचायतों के प्रतिनिधियों की जरूरत है उन्होंने कहा कि है पंचायत के मुखिया आवाम से लगाव रखती है स्वास्थ्य कोविड-19 के टीकाकरण एवं पंचायत में अभी जागरूकता करने की जरूरत है पार्टी जिला कमेटी सदस्य कंचन रजक मुखिया रमेश यादव ने कहा कि पंचायतों की योजना आदि नौकरशाहों के हाथों गरीबों तक नहीं जा पायेगी उन्होंने कहा कि 15 जून को पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो रही है इसलिए पंचायतों के कार्यकाल 6माह बढ़ाने वाला अध्यादेश सरकार मांग करते है कंचन रजक ने कहा कि कल समस्तीपुर के विधायक अजय कुमार पर वे अपराधी हमला करने वाले सभी अपराधी को‌ को तथा शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हैं, कार्यक्रम में उपस्थित मुन्ना वनवास गुलशन पूजा मिट्ठू रजक सुरेश हास्दा सकलदेव यादव लूटन पूजहार मंटू रजक चंदन कुमार आदि लोग थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट