पंचायत का अधिकार नौकरशाह के हवाले नहीं करे नीतीश कुमार - माले

चकाई ।। बिहार के चकाई में आज दिनांक 30मई को भाकपा माले की और से आयोजित राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत चकाई प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया डढवा पंचायत के कोरिया गांव में खे ग्रामस के राज्य पार्षद मोहम्मद सलीम अंसारी के नेतृत्व में सगदनीडीह पार्टी कार्यालय में प्रखंड सचिव कामरेड मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में बोंगी पंचायत के हिंडला गांव में कामरेड संजय राय के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ सगदनीडीह पार्टी कार्यालय में धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज देश और राज्य कोरोना महामारी से पीड़ित है और राज्य में पंचायत चुनाव टाल दिया गया है तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पंचायत के अधिकारों को लूटने के लिए नौकरशाह के हवाले कर देने पर अमादा हैं जबकि जरूरत इस बात की है कि अभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों को जनता की सेवा करने का मौका देना चाहिए वहीं यास तुफान के कारण किसानों के फसलों की भारी नुकसान हुआ है उनके फसलों का मुआवजा के तौर पर 25हजार प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाय एवं 24घंटे बिजली की आपूर्ति किया जाय एवं कोरोना महामारी एवं लाॅकडाउन अवधि के बिजली बिल माफ किया जाय ।खे ग्रामस के चकाई प्रखंड के संयोजक बासुदेव हांसदा ने कहा कि सभी गरीबों को लाॅकडाउन अवधि के लिए राशन की वयवस्था एवं प्रत्येक गरीबों को 6हजार प्रति माह भत्ता दिया जाय ।कार्यक्रम में शिवन राय, राधे साह, फूचन टूडू, राजकिशोर किसकू, वकील पंडित, लटटू पंडित, कृष्ण मुरारी शर्मा, समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट