कोविड से मृत्यु उपरांत बेसहारा हुए परिवार की मदद को आगे आये समाज सेवी
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- May 30, 2021
- 840 views
तलेन ।। गत महीने तलेन के समीप बावड़ी खेड़ा निवासी जगदीश प्रसाद लववंशी पिता मांगीलाल लववंशी कोरोना संक्रमित होने के कारण दुखद निधन हो गया था। जगदीश लववंशी अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता और 6 पुत्रियां और एक साल का बेटा छोड़ गए। उनका परिवार बीते दिनों से निर्धनता के चलते दयनीय स्थिति में जी जीवन यापन कर रहा था। इस प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर सेवा भारती समाजसेवी, लोगों ने बैठक का आयोजन कर मदद का हाथ आगे बढ़ाएं। जिसमें नगर तलेन निवासी श्री संजय राठौड़ ठेकेदार ने स्वर्गीय जगदीश लववंशी की बड़ी बेटी पूजा की पूरी पढ़ाई व शादी का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली है। साथ ही सेवा भारती द्वारा ₹21,000 की सहयोग राशि परिवार को प्रदान की पहल की गई है।
सरस्वती शिशु मंदिर संस्था तलेन द्वारा दो छोटी बच्चियों का शिक्षण मे निशुल्क सहयोग किया जाएगा। इस परिवार को 2100, गिरधारी लाल लोधा पूर्व जिला अध्यक्ष लोधा समाज, 1100 ,हरि नारायण जी उपाध्याय तलेन, 2500 सिंह भैरव सिंह लववंशी शिक्षक प्रतापपुरा, 25 00 सिद्धू लाल जी लववंशी शिक्षक प्रतापपुरा, तथा अरविंद सिंह जी व प्रेम सिंह जी पंडा द्वारा ₹600 राशि का प्रति वर्ष सहयोग राशि देने की पहल की है। ग्राम सरपंच व सहायक मंत्री द्वारा उक्त परिवार को शासन से मिलने वाली ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली शासकीय योजनाओं लाभ दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।वही इस मौके पर रूपेश विश्वकर्मा प्रमोद पंवार हरि सिंह केशवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश लववंशी अवध नारायण उपाध्यय प्रेम यादव महेंद्र यादव बंटी राठौर राजेन्द्र यादव राजेश टेलर सतीश यादव रघु नंदन लवंशी आदि उपस्थित थे ।
रिपोर्टर