
जरूरत मंदों की सहायता के लिए आगे आयी युवाओं की टीम
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jun 01, 2021
- 431 views
तलेन ll कोविड-19 महामारी के दौरान ऑक्सीजन और बेड को लेकर मची मारामारी के बीच कुछ युवाओं ने जरूरतमंदों की मदद करने का बीड़ा उठाया इन युवाओं की ‘टीम ने
कोरोना काल कई जरुरतमंदौ परिवारों और मरीज़ों की मदद की. ऐसे समय जब लोग एक-दूसरे के पास जाने और मदद करने से डर रहे थे तब इन योद्धाओं ने ही आगे आकर लोगों की ज़िन्दगी बचाने का संकल्प लिया । इनके द्वारा नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में 1200 लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाई। इन युवाओं की टीम में हेमंत शर्मा मान सिंह यादव अरविंद सेन बादल यादव पवन शर्मा बसंत जैन मुकेश पुष्पद अभिषेक शर्मा संतोष यादव पवन यादव शिव कड़ोदिया पीयूष पंवार प्रतीक नाथ पवन योगी नाथ गुलाब सिंह यादव आदि शामिल थे ।
रिपोर्टर