
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्राप यादव ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 04, 2021
- 485 views
बिहार के आज शुक्रवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के हसनपुर जाने के क्रम में समस्तीपुर पहुंचने पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने उनका भव्य स्वागत माला, बुके व मोमेंटो प्रदान कर किया l तदुपरांत पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने सदर अस्पताल समस्तीपुर का औचक निरीक्षण किया l सदर अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में आपातकालीन कक्ष, शिशु वार्ड , महिला वार्ड , कोविड केयर वार्ड तथा सिविल सर्जन कार्यालय का जायजा लिया l अस्पताल की व्यवस्था को लेकर सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में चारों तरफ गंदगी पसरा हुआ है। कोई डॉक्टर भी नजर नहीं आ रहा है, पूरी व्यवस्था बिल्कुल चरमराई हुई नजर आ रही है l इस अवसर पर उपाधीक्षक डॉ. हेमंत कुमार सिंह से अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन, दवा, एंबुलेंस, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी आदि की जानकारी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव ने ली। विधायक ने डेडिकेटेड कोविड आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों के परिजनों से मुलाकात की तथा मरीजों को हो रही असुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने तथा रोगियों की समुचित देखभाल करने का निर्देश भी चिकित्सकों को दिया। मौके पर उन्होंने मरीज के परिजनों के बीच भोजन का पैकेट भी वितरित किया l इस अवसर पर समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , महुआ विधायक मुकेश रौशन , अस्पताल के उपाधीक्षक डाo हेमंत कुमार सिंह , अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत कुमार, स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर तथा युवा राजद जिलाध्यक्ष राजू यादव भी मौजूद थे l समस्तीपुर से हसनपुर जाने के क्रम में जितवारपुर चौक पर छात्र राजद जिलाध्यक्ष सतीश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगो ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत माला पहनाकर किया l
रिपोर्टर