विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए गए पेड़

जगदीशपुर से अख्तर अंसारी नासिर की रिपोर्ट


जगदीशपुर ।। पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भारत इंटरप्राइजेज द्वारा नगर पंचायत जगदीशपुर स्थित भारत गैस गोदाम पर वृक्षारोपण  किया गया।

मौके पर पेट्रोलियम मैनेजर अरुण सोनवानी ने कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि शुद्ध वातावरण लोगों को मिल सके। हम प्रकृति से सिर्फ लेने का काम कर रहे हैं लेकिन कुछ देने का भी कार्य करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित बनाने एवं शुद्ध हवा के लिए कम से कम एक पौधा अवश्य रोपित करते हुए उसका संरक्षण करें इसी के साथ उन्होंने लोगों से कहा कि वह अपने आसपास के लोगों को भी पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। हमारे आने वाले पी के लिए यह कदम काफी लाभकारी सिद्ध होगा मौके पर वार्ड पार्षद शशि कमल नीतीश कुमार सुनील कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट