
चकाई के मकान से 20 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 10, 2021
- 653 views
चकाई ।। थाना क्षेत्र के चकाई-गिरीडीह मुख्य मार्ग पर चहबच्चा गांव के समीप एक नवनिर्मित मकान में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 20 बोतल शराब बरामद किया है। गुप्त सूचना चकाई पुलिस ने दबिश देकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। उसकी पहचान अजित कुमार यादव के रूप में हुई है। जो केवाल गांव निवासी इंद्रदेव यादव का पुत्र है। पुलिस उससे शराब तस्करी के नेटवर्क में शामिल अन्य तस्करों के सम्बंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने रॉयल स्टैग 180 ml का 10 बोतल,इम्परिएल ब्लू 180 ml 3 बोतल,ब्लेंडर प्राइड 180 ml 1 बोतल,ऑफिसर चॉइस 180 ml 1 बोतल,टुबोर्ग बियर 500 ml 2 बोतल,मकडोवेल्स नम्बर वन 750 ml 1 बोतल,इम्परिएल ब्लू 750 ml 2 बोतल, शराब बरामद किया। बताया जा रहा है कि वहाँ पर रह रहे कई अन्य लड़के का नाम शराब बिक्री करने वालों में सामने आ रहा है। पुलिस उनके ठिकानों की भी तलाश कर रही है।चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चकाई कॉलेज में पढ़ने वाले कुछ बच्चे गिरीडीह रोड स्थित एक मकान में रहकर पढ़ाई के साथ साथ शराब की होम डिलीवरी भी करते है।जब उक्त मकान में छापा मारा गया तो एक कमरे से 20 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक छात्र को गिरफ्तार किया गया बाकी अन्य छात्र भागने में सफल रहे जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।कागजी प्रकिया पूरा कर गिरफ्तार छात्र को जेल भेज दिया गया है।इस अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे एसआई संजय यादव व बीएमपी के जवान शामिल थे।
रिपोर्टर