
अनुकंपा नियुक्ति एवं अनुग्रह अनुदान के प्रकरणों की जानकारी दो दिवस में प्रस्तुत करें - कलेक्टर
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jun 14, 2021
- 469 views
राजगढ़ ।। जिले में कोविड के दौरान मृत शासकीय सेवकों अनुकंपा नियुक्ति एवं अनुग्रह अनुदान के प्रकरणों की जानकारी 2 दिवस में समस्त कार्यालय प्रमुख प्रस्तुत करें ताकि शासन के निर्देशो के पालन प्रकरण के शीघ्र निराकरण हेतु सतत् मॉनिटारिंग की जा सके। यह निर्देश कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा आज समय-सीमा में पत्रों के निराकरण संबंधित आयोजित साप्ताहिक टी.एल. बैठक में समीक्षा के दौरान दिए।
इस अवसर पर उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को जिले के ग्रामीण अंचलों में 23 जून, 2021 से 6 जुलाई, 2021 तक अभियान चलाकर वृक्षारोपण कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने जिले के समस्त नगरीय निकायों में वृक्षारोपण हेतु नागरिकों को प्रेरित करने एवं जनभागीदारी से वृक्षारोपण कराए जाने के निर्देश जिले की समस्त नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए।
उन्होने शासन द्वारा शादी-विवाहों में 40 अतिथियों के शामिल होने संबंधित जारी निर्देषों की जानकारी देते हुए कहा कि निर्देषानुसार वैवाहिक समारोह में वर एवं वधु पक्ष के 20-20 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन संबंधित सुनिष्चित करें। उन्होंने जिले के समस्त जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रांतर्गत जुलाई, 2021 माह तक होने वाले विवाह के समारोहों के आयोजनों एवं उनके अतिथियों के नाम की सूची सहित जानकारी संकलित करें एवं शामिल होने वाले प्रत्येक अतिथि की कोविड जांच सर्वसंबंधित सुनिष्चित करें इस अवसर पर उन्होने 13 जून, 2021 को राजगढ़ शहर में शतप्रतिशत लक्षित व्यक्तियों के टीकाकरण अभियान की शुरूआत के उत्साहजनक परिणामों की जानकारी दी, प्रसन्नता व्यक्त की तथा प्रथम में 5,000 व्यक्तियों के वैक्सिनेशन के दौरान सामने आई कमियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान उन्होने जिले के अनुविभागीय अधिकारियों को उनके नगरीय क्षेत्रांतर्गत शतप्रतिशत वैक्सिनेषन हेतु राजगढ़ शहर में आयोजित वृहद टीकाकरण शिविर के अनुसार योजना बनाने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होने इसी सप्ताह आने वाले रविवार को राजगढ़़ शहर में वृहद टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण आयोजित कर 100 प्रतिशत लक्षित व्यक्तियों का टीकाकरण कराए जाने, इसी सप्ताह गुरूवार के दिन नरसिंहगढ़ की बोड़ा और सारंगपुर की पचोर नगरीय निकाय में शतप्रतिशत लक्षित व्यक्तियों के टीकाकरण की योजना बनाने एवं शतप्रतिषत उपलब्धि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने ब्यावरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अगले सप्ताह उनके क्षेत्रांतर्गत नगरीय निकाय में शतप्रतिशत वैक्सिनेशन कराने के निर्देष दिए। उन्होने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से कहा कि वे शतप्रतिशत वैक्सिनेशन हेतु वातावरण निर्माण, जनभागीदारी, संकट प्रबंधन समूह, स्वयं सेवी संगठनों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को शामिल करें ।
रिपोर्टर