अपहृत बालक को पुलिस टीम ने किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jun 18, 2021
- 702 views
तलेन ।। जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतू हर संभव प्रयास जारी हैं जिला पुलिस कप्तान द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को इस ओर विशेष ध्यान देकर अपराधों के निराकरण बाबत लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं जिसके चलते थाना तलेन पुलिस टीम को एक सफलता प्राप्त हुई है।
तलेन की पुलिस टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सारंगपुर सुश्री जोईस दास के मार्गदर्शन में अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
दिनांक 13/06/2021 को थाना तलेन में फरियादी ने उपस्थित आकर बताया कि मेरे नाबालिक भाई दिनांक 13/06/2021 की शाम को घर से बिना बताये कही चला गया हमें शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना तलेन में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 197/2021 धारा 363 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया ।
संपूर्ण मामले व घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा तत्काल थाना प्रभारी तलेन को टीम का गठन कर शीघ्र ही बालक की दस्तयावी हेतु निर्देशित किया गया, वहीं पुलिस टीम द्वारा नाबालिक बालक की तलाश करना शुरू की, घटना के 03 दिन के अंदर ही उक्त बालक को सायबर तकनीकी के आधार पर उज्जैन से दस्तयाव किया गया । बालक से पूछताछ कर कथन लिये जिसने अपने कथन मे बताया कि मयंक शर्मा के द्वारा बहला फुसलाकर गांव से ले जाकर उज्जैन मे रखना एवं वहॉं से मुम्बई लेकर जाना बताया एवं उसके पास रखे 50,000/- रुपये छुडा लेना बताया । कथनो के आधार पर प्रकरण में धारा ,397 भादवि का इजाफा कर आरोपी मयंक शर्मा निवासी नौलखा इंदौर को गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया है । जो एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी तलेन उनि उमाशंकर मुकाती के मार्गदर्शन मे थाना तलेन के उनि आर.के. काकोडिया और उनकी टीम आर.1055 राजेन्द्र, आर.119 राहुल कारपेन्टर,आर. 720 भानू, आर. 481 शिवकुमार, व मआर. 899 पूजा सहित जिले की तकनीकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
रिपोर्टर