धड़ल्ले से जारी अवैध रेत मुरम खनन का कारोबार नही होती कार्यवाही मीडिया देखे भागे खनन माफिया

तलेन ।। जहा एक तरफ राजगढ़ जिले के जिलाधीश अवैध खनन माफियाओं पर कार्यवाही की बात करते वही तलेन से सहित आस पास के छेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है  यह हो रहा अवैध खनन  जिसमे नगर की उगल में  नालो में कई जगह व नेवज में  गांव रिठानी के पास डेम के पास  लाटाहेड़ी के पास सरसखेड़ी बारवा खुर्रम में  जे सी बी के माध्यम से दिन रात धड़ल्ले से अवैध रेत  व मुरम खनन जारी है    वही तलेन सहित आस पास के छेत्र में खनन माफियाओ द्वारा कई जगह बड़े बड़े रेत के ढेर लगा रखे है ऐसा नही है इस बारे में जिम्मेदार अधिकारियों को पता नही है पता होने के बावजूद कार्यवाही नही की जाती है  आखिर कब लाखो रुपये का राजस्व का चूना लगाने वाले इन खनन माफियो पर प्रशासन कब कार्यवही करेगा । वही मंगलवार को जब मीडिया   ने नेवज में जहाँ खनन चल रहा था मीडिया के कैमरे देख कर जेसीबी व डम्फर भागने  लगे व इस बारे सारंगपुर अनुविभागीय अधिकारी को सूचना दी गयी मगर  कार्यवाही के लिए कोई भी जिमेदार प्रशासनिक अधिकारी मौके पर  नही पहुँचा ।   

इनका कहना है।

आप के द्वारा मेरे संज्ञान मामला आया में दिखवाता हु  

---------- नीरज कुमार सिंह जिला कलेक्टर राजगढ़ ।

               

हमने अभी नेवज में  किसी भी खनन की परमिशन नही दी है  में अभी मामले को दिखवाता हु     

 ------------  राकेश मोहन त्रिपाठी एस डी एम सारंगपुर  |  

     

 इस बारे में मुझे  मौखिक जानकारी नही है आप कार्यालय में  आवेदन दे कर जानकारी ले ले |  -----------------      


मुमताज खान जिला खनिज अधिकारी राजगढ़।    

                

यह मेरे कार्य छेत्र में नही आता है पचोर तहसील में आता है ।


  सौरभ शर्मा नायब तहसीलदार तलेन  -----------------------

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट