राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारी को ले पीडीएस संघ ने किया गया बैठक

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास ।। स्थानीय शहर के नटवार रोड स्थित वार्ड संख्या 10 में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन रोहतास के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह के द्वारा अपने आवास पर राज्य स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने हेतु पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन रोहतास के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 19 जुलाई को समस्तीपुर के कल्याणपुर में राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर यह बैठक किया गया है। आगामी 19 जुलाई को होने वाला सम्मेलन फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न होना है, जिनके हाथों को मजबूत करने के लिए संघ मजबूती के साथ उनके साथ खड़ा रहेगा और कदम से कदम मिलाकर आगे की तरफ बढ़ेगा। जिलाध्यक्ष ने यह बाते भी बताया कि प्रदेश अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में हमारे रोहतास जिले के सभी पीडीएस दुकानदार कार्य करते है क्योंकि हर सुख दुख में हमारे पीडीएस दुकानदारो की मदद के सदैव तैयार रहते है। हमलोगों को किसी दूसरे संगठन से कोई लेना देना नही है। आगामी 19 जुलाई को होने वाले सम्मेलन में पिछले कार्य काल की समीक्षा किया जाएगा एवं आठ सूत्री लंबित मांगों को भी पूरा करने के लिए रणनीति बनायीं जाएगी। इस कार्यक्रम का उदघाटन कल्याणपुर विधायक सह विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी जी के कर कमलों के द्वारा संपन्न कराया जाएगा। मौके पर राजीव रंजन गिरी, सुनील कुमार, रणविजय सिंह, जवाहिर सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, सलाउद्दीन, जावेद खान, शंकर प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद, अनूप कुमार, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सिपाही सिंह, विष्णु दयाल पासवान के अलावे अन्य पीडीएस दुकानदार मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट